विशेष


आप देख रहे हैं ओम प्रकाश भाटिया द्वारा संचालित वेब साइट जिसमे आप विभिन्न प्रकार की पढ़ाई से सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|अधिक जानकारी के लिए हमे omprkashsajiyali@gmail.com इस पते पर संपर्क करें +91 9799043660 कॉल भी कर सकते हैं, आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा|
हम आपको कक्षा 1 से 12 तक एवं BSTC से संबन्धित सभी प्रकार की जानकारी मुहैया करते हैं जैसे पाठ योजना,आंतरिक परीक्षा के पेपर,इंटर्नशीप से संबंधित राय,इंटर्नशीप पूर्णत्या प्रमाण पत्र व उपस्थिति प्रमाण पत्र व अंक तालिका और महत्वपूर्ण विषयों के नोट्स भी उपल्बध कराते हैं| ओम प्रकाश भाटिया बालोतरा|




New session students welcome

सभी का ओम प्रकाश भाटिया शिक्षा संबंधी विचार एवं सुझाव में स्वागत है।

 suggestions are invite.

 2017 में बीएसटीसी प्रथम व द्वितीय वर्ष में परीक्षा देने वाले समस्त विद्यार्थियों का हम स्वागत करते हैं,एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हम यह आशा करते हैं कि सभी इस परीक्षा में सफल हो और अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हो। भगवान से आशा करते हैं, कि जल्दी ही वे सरकारी सेवा में जाएं।

अभी कुछ दिनों के बाद BSTC प्री के नतीजे आने वाले हैं। उस में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों के भी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उनको नजदीक कॉलेज मिलने की भी भगवान से कामना करते हैं। सभी विद्यार्थियों का अपने नज़दीकी कॉलेजों में सलेक्शन हो। एक बार पुनः हम आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं।  counselling करवाते समय ध्यान रखें कि कॉलेज ज्यादा ना भरें। अपने नजदीकी कॉलेज ही भरें। अगर दूर के काॅलेज भरेंगे या ज्यादा कालेज भरते हैं तो नंबर दूरी आएगा। इस बात का विशेष ध्यान रखें।

हाल ही में कक्षा बारहवीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए UGC में बीए,बीकॉम और बीएससी के आवेदन विभिन्न विश्वविद्यालयों में भरे जाएंगे। जिसके लिए जिस विद्यार्थियों को आवेदन करना है। वह अपने उचित डॉक्यूमेंट्स के साथ ई मित्रा के द्वारा या अपने स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं। उसमें सावधानी रखने योग्य बात यह है कि अपने नाम की वर्तनी,  जन्मतिथि, पता और पिछले वर्ष के प्रतिशत के साथ अपने UGC लेवल में पढ़ने वाले विषयों का सावधानी पूर्वक चयन करें। बाद में वह बदले नहीं जाएंगे। इसलिए आपकी जिस विषय में रुचि है,उसी विषय का चयन करें।



 समस्त विद्यार्थी किसी की तरह की सहायता के लिए हमसे मिल सकते हैंl


छात्र हितेषी
Omprakash

1 टिप्पणी: